Breaking News

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने सरकार से चिरुडीह गोलीकांड की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की

विधानसभा परिसर में अंबा प्रसाद बैठी धरने पर

हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर फिर से हो जांच: अंबा प्रसाद

रांची। बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद बुधवार को विधानसभा में धरने पर बैठ गई।अपने पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और मां निर्मला देवी को चिरूडीह गोलीकांड में अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद विधायक अंबा प्रसाद काफी नाराज दिख रही है। वे आज पूरे गोलीकांड की निष्पक्ष जांच की मांग सरकार से की है।इसके खिलाफ आज विधायक अंबा प्रसाद विधानसभा सत्र शुरू होने के पूर्व विस परिसर में धरने में बैठी।उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके पिता और मां को फंसाया गया है। इसलिए इस मामले की फिर जांच होनी चाहिए। उन्होंने हाई कोर्ट के सीटिंग जज की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर इस मामले की निष्पक्षता से जांच कराने की मांग सरकार से की है।
कल योंगेंद्र साव और निर्मला देवी को कोर्ट ने दोषी करार दिया था।

कल सजा सुनाएगी न्यायालय

बीते दिनों हजारीबाग जिले के बड़कागांव स्थित चिरूडीह हत्याकांड से जुड़े मामले में अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है।कोर्ट ने राज्य के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनकी पत्नी व पूर्व विधायक निर्मला देवी को दोषी करार दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने पुत्र अंकित कुमार को बरी कर दिया है। इसके अलावा कोर्ट 24 मार्च को अदालत सजा के बिंदु पर सुनवाई करेगी।ये मामला कांड संख्या 228/16 से जुड़ा हुआ है।कोर्ट के द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद निर्मला देवी को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा पूर्व मंत्री योगेंद्र साव अभी रांची के होटवार जेल में  है।वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हुए थे।
 
चिरूडीह गोलीकांड मामला

यह मामला मामला 2016 का है। चिरूडीह खनन क्षेत्र में एनटीपीसी के कार्यों के विरोध में पूर्व विधायक निर्मला देवी के नेतृत्व मे कफन सत्याग्रह चल रहा था। इस पर पुलिस ने इस आंदोलन को रोकने के लिए निर्मला देवी को हिरासत में लिया था. जिसके बाद उन्हें छुड़ाने के लिए लोग हिंसा पर उतर आए थे।जिसमे चार लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा तत्कालीन एसपी कुलदीप कुमार और अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये।जिसके बाद इस मामले में झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, बड़कागांव की पूर्व विधायक निर्मला देवी, पुत्र अंकित कुमार सहित सैकड़ों लोगों को दोषी बनाया गया था।