Breaking News

रामगढ़ : रामनवमी महासमिति के पुनः अध्यक्ष बने छोटू वर्मा

रामगढ़:  जिले के ऐतिहासिक श्री रामनवमी महासमिति में पुनः छोटू वर्मा को सर्व सम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया हैः मंगलवार को  महासमिति की एक बैठक किला मंदिर रामगढ़ में हुई। जिसमें महासमिति के पदाधिकारियों के साथ अखाड़े और शहर के कई गण्यमान्य लोगों ने  विचार विमर्श के बाद ध्वनिमत से छोटू वर्मा को रामगढ़ श्रीरामनवमी महासमिति का अध्यक्ष चुना ।
बैठक में उपस्थित छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह ने कहा की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए महासमिति को एक मजबूत नेतृत्व चाहिए था जो दो वर्षों से बंद पड़ी झांकियां और अखाड़ों में नई ऊर्जा का संचार कर सके और इसी को देखते हुए छोटू वर्मा पर सभी ने विश्वास जताया है।
वहीं फिर से अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद छोटू वर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा की जिले के तमाम अखाड़ों को एक सूत्र में पिरोकर रामनवमी के उपलक्ष में भव्य झांकी पूरे रामगढ़ शहर में भ्रमण कराया जाएगा। रामगढ़ में सभी रामभक्त शांतिपूर्ण तरीके से झांकियों का भ्रमण कराते रहे हैं।    बैठक में मुख्य रूप से दीपक मिश्रा, प्रभात अग्रवाल, लालू शर्मा, विशाल जायसवाल,रमेश महतो,मणिशंकर ठाकुर इत्यादि दर्जनों लोग शामिल थे।