रांची : ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन दिनांक 26 से 28 मार्च को रांची में आयोजित होगा। सम्मेलन का उद्घाटन सेवानिवृत्त आईपीएस एवं वर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति श्री विभूति भूषण राय करेंगे तथा इस अवसर पर राज्य सभा सदस्य श्री विनय विश्वम भी संबोधित करेंगे। सम्मेलन के दूसरे दिन महाराष्ट्र के श्री बालचंद कांगो का भाषण होगा। दिनांक 28 मार्च को इंसाफ की नई कमेटी का गठन किया जाएगा तथा अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री अतुल कुमार अंजान समापन भाषण देंगे।
उक्त आशय की जानकारी संवाददाता सम्मेलन में तंजीम के राष्ट्रीय सचिव एवं झारखंड प्रभारी इफ्तेखार महमूद तथा सम्मेलन हेतु स्वागत समिति के अध्यक्ष केडी सिंह ने दिया। नेताओं ने बताया कि सम्मेलन में देशवासियों के आपसी भाईचारा को मजबूत करने हेतु भी कार्यक्रम बनाया जाएगा। इस अवसर पर अफजल दुर्रानी, लोकेश आनंद एवं इसाक अंसारी भी उपस्थित थे।