मेदिनीनगर: जल जीवन मिशन के तहत विश्व जल दिवस के अवसर डीआरडीए के सभागार में जल गुणवत्ता विषय पर जिला स्तरीय संवाद का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जल शपथ के माध्यम से सभी ने पानी बचाने की शपथ लिया।इस अवसर पर उपायुक्त शशि रंजन ने सभी से जल बचाने की अपील किया।उन्होंने जल के महत्व को समझते हुए इसका सदुपयोग करने की बात कही। आने वाली पीढ़ी के लिये पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु हम सभी को सामूहिक रूप से जल संचयन पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा।उन्होंने सभी जल सहिया से ग्रामीण लोगों के बीच जल गुणवत्ता के संबंध में भी जागरूकता अभियान चलाने का अपील किया।उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि इस बार विश्व जल दिवस का थीम ग्राउंड अंडर वाटर के संबंध में हैं।उन्होंने कहा कि हम सब जानतें हैं कि ग्राउंड अंडर वाटर खत्म होते जा रहा है। ऐसे में हम सबको सामूहिक रूप से ग्राउंड वाटर को रिचार्ज करने संबंधित प्रयास करना होगा। ताकि भविष्य में पानी की कमी ना हो। पानी के बिना जीवन संभव नहीं है। ऐसे में भविष्य के लिए हम सभी को पानी बचाने की ओर प्रयासरत रहना होगा।सिविल सर्जन डॉ अनील ने जल गुणवत्ता के विभिन्न पहलुओं एवं खराब पानी के सेवन से होने वाली बीमारियों के विषय पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों में जल गुणवत्ता विषय पर बेहतर कार्य करने हेतु दस जल सहियाओं को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार,जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार पांडे,वाटर सप्लाई के जिला समन्वयक अवधेश कुमार सिंह, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक धर्मेंद्र कुमार,सहायक अभियंता,कनीय अभियंता समेत काफी संख्या में जलसहिया उपस्थित थे।