Breaking News

वैश्य मोर्चा की बैठक में भूख हड़ताल की तैयारी पर चर्चा

रांचीओबीसी को 27% आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन, छोटे व्यापारियों, दुकानदारों की 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी आदि मांगों को लेकर झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु तीन दिनों की भूख हड़ताल पर बैठेंगे।शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस एवं डॉ. राममनोहर लोहिया जी के जयंती पर 23 मार्च से तीन दिवसीय भूख हड़ताल शुरू करेंगे। इसी की तैयारी को लेकर आज रांची के पिस्का मोड़ स्थित वरीय उपाध्यक्ष संजीव चौधरी के कार्यालय में प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष हीरा नाथ साहु एवं संचालन उप प्रधान महासचिव इंदु भूषण गुप्ता ने किया।जबकि बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु भी उपस्थित थे।
बैठक में भूख हड़ताल से संबंधित विभिन्न पक्षों पर विस्तार से चर्चा की गई और तय किया गया कि अपने हक-अधिकार को पाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर चल कर संघर्ष जारी रखा जायेगा. बैठक में वैश्य समाज के साथ साथ पिछड़े वर्ग के लोगों से भी अपील की गई कि भूख हड़ताल कार्यक्रम में शामिल हो अपना समर्थन और सहयोग दें।
बैठक में सभी को अलग अलग जिम्मेदारी भी दी गई।इस बैठक में मुख्य रूप से वरीय उपाध्यक्ष संजीव चौधरी, केंद्रीय सचिव शिवनंदन प्रसाद, गुड्डू साहा, संगठन सचिव राजधाम साहु, अनिल वैश्य, जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साहु, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हलधर साहु उपस्थित थे।