रामगढ़।आज भाकपा-माले रामगढ़ प्रखंड कमेटी की बैठक रामगढ़ में संपन्न हुई। बैठक का संचालन प्रखंड सचिव लक्ष्मण बेदिया ने किया। बैठक में जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया एवं जिला कमेटी सदस्य देवकीनंदन बेदिया प्रमुख रुप से शामिल थे। बैठक में प्रखंड सदस्य सरयू बेदिया,बिगेंद्र ठाकुर,राजू विश्वकर्मा, शैलेंद्र बेदिया,अजीत बेदिया,चन्द्रिका राम,लालमोहन मुंडा, बिजेंद्र प्रसाद उपस्थित थे।बैठक में सर्वप्रथम अरगड्डा में सड़क दुर्घटना होने के बाद एक ट्रेक्टर में आग लगाने की घटना को कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की।वहीं बैठक में पार्टी को मजबूत करने के लिए ब्रांचों की बैठक में सदस्यता नवीकरण भर्ती पर जोर दिया गया।
28 मार्च को ऐपवा का जिला सम्मेलन रामगढ़ में सफल करने के लिए ऐपवा महिलाओं को संगठित करने करने पर जोर देगी। 28-29 मार्च को निजीकरण के खिलाफ मजदूरों की यूनियन मजदूरों को संगठित करना,प्रचार करना और हड़ताल को सफल करने तैयारी करेगी। इस हड़ताल में मजदूर,किसान, आमजन की एकता के साथ हड़ताल को सफल करने के लिए सड़कों में उतरेगी।