Breaking News

भारत विकास परिषद के अध्यक्ष बने अमित साहू

तृतीय सामूहिक विवाह को अमलीजामा पहनाना मुख्य लक्ष्य: अमित साहू

कहा, भारत विकास परिषद के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा

रामगढ़भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा की एक आवश्यक बैठक रविवार को स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में संपन्न हुआ। भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के सभी गणमान्य सदस्यों के गरिमामय उपस्थिति में एवं चुनाव पर्यवेक्षक भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के पूर्व मंत्री रणजीत चौधरी के सानिध्य में अमित साहू को सर्वसम्मति से आने वाला सत्र का अध्यक्ष चुना गया। एवं मंत्री के रूप में डॉ अलोक रतन चौधरी और कोषाध्यक्ष के रूप में आलोक अग्रवाल को सर्व सहमति से चुना गया। नए सत्र का अध्यक्ष चुनने के बाद अमित साहू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के सभी गणमान्य सदस्यों के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा का तृतीय सामूहिक विवाह समारोह को अमलीजामा पहनाने का भरपूर कोशिश करूंगा। भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा को पूरे प्रदेश में एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए कटिबद्ध हूं।

बैठक में अमित साहू को अध्यक्ष मनोनीत होने पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा उनको पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से गोविंद मेवाड़, आनंद सर्राफ उमेश राजगढ़िया, मनोज मोदी, विकास अग्रवाल, हरीश चौधरी, अनिल गोयल, सुनील बंसल, मनोज जैन, संजय कुमार जैन, विजय पोद्दार , नानूराम गोयल, भूपत बडेरा, समेत अनेकों सदस्य मौजूद थे।