सोनपुरा पंचवाहनी कुशवाहा समाज का गठन, प्रदीप अध्यक्ष चुने गए

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव प्रखंड ग्राम सोनपुरा के अंतर्गत पंचवाहिनी नीच मोहल्ला में कुशवाहा समाज की बैठक की गई । जिसकी अध्यक्षता वासुदेव महतो ने किया बैठक में बेहतर समाज निर्माण एवं उसके संचालन को लेकर सर्व समिति से कमेटी का गठन किया गया। चुनावी प्रक्रिया के तहत पदों का चयन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष प्रदीप कुमार, सचिव अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष विकास कुमार को चुना गया वही सदस्यों में कृष्ण कुमार, बिरेंद्र कुमार, गणेश कुमार, मदन कुमार, हीरामन महतो, राजनाथ कुमार, जगेश्वर प्रसार, दशरथ मतों का चुनाव किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से लालदेव महतो, गुलेश्वर कुमार, पारसनाथ प्रसाद, सुरेंद्र महतो, हिरन महतो, भुनेश्वर प्रसाद दांगी के अलावा समाज के कई विशिष्ट बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे।