ब्याहुत कलवार जयसवाल संघ ने किया होली मिलन का आयोजन
मुरहू(खूंटी) : ब्याहुत कलवार जयसवाल संघ के द्वारा रविवार को होली मिलन का आयोजन लक्ष्मीनारायण ब्याहुत कलवार जयसवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व थाना प्रभारी विक्रांत कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने किया।
जिसमें मुख्य रुप से समाज के अध्यक्ष सुबोध कुमार,महामंत्री श्रवण प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रेम लाल साहू,गोदारा साह, प्रदीप प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, कृष्णा भगत, मनोहर भगत, मुरहू के समाजसेवी प्रद्युमन चौधरी,राजकिशोर सोमानी, राम बिहारी साह, सीताराम प्रसाद, हरिद्वार ठाकुर, प्रेम सिंह,बबलू खान, बट्टू,साबू, शिव प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।जिसमें समाज के युवा वर्ग का विशेष योगदान रहा।
मौके पर संघ के पदाधिकारियों द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके बाद अतिथियों को अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह का शुरुआत किया गया। इस मौके पर होली का गीत भी गाया गया। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने लोगों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दिया। समारोह के अंत में उपस्थित लोगों के लिए लजीज व्यंजन उपलब्ध कराई गई।