रामगढ़। विधायक ममता देवी ने अपने आवास में समर्थकों के साथ होली मनाया । इस दौरान कार्यकर्ताओं और परिजनों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। लोगों के साथ आवास गुलाल लगाकर सभी को होली की बधाई दी । साथ ही घर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुखमय जीवन का ईश्वर से कामना की। मौके दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश समाजसेवी बजरंग महतो भोला दांगी उतम कुमार रूकेश कुमार भरत कुमार गौरीशंकर महतो हिरालाल महतो प्रमेश्वर महथा डबलु कुमार आदि मौजूद थे।