भुरकुंडा (रामगढ़): ओपी क्षेत्र के न्यू बैरेक कॉलोनी में रविवार की शाम एक व्यक्ति ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले गयी। जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी। मिली जानकारी के अनुसार दिहाड़ी मजदूर जगदीश साव (उम्र 55 वर्ष) ने शाम लगभग तीन से चार बजे के बीच अपने घर के आंगन में पेड़ पर झूलकर जान दे दी। इस दौरान उसकी पत्नी पड़ोस में गई थी। घटना की जानकारी पर आसपास के लोग जुट गये और पुलिस को सूचना दी गई। बताया जाता है कि मृतक का एक बेटा है जो कहीं बाहर पढ़ाई करता है और एक पुत्री है जिसका विवाह हो चुका है। जगदीश साव और उसकी पत्नी ही घर मे रहते थे। आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है। भुरकुंडा पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।