संवाददाता
गिद्दी: प्रत्येक वर्ष की भांति रंगों का त्यौहार होली कोयलांचल में दो दिन धूमधाम के साथ मनाया गया.कोयलांचल में होलिकादहन के उपरान्त बच्चों का हुड़दंग शुरू हो गया.सभी जगहों पर होली उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया.
शनिवार को लोग अहले सुबह से हीं सामूहिक रूप से जुटकर टोलियां बनाकर धूल माटी और होलिका दहन वाले राख(छाई) से होली की शुरुआत की जो देखते देखते कीचड़ में बदल गयी.इतना ही नहीं बच्चे गोबर को घोल कर एक दूसरे पर डालते देखे गए.होली का त्यौहार गिद्दी ए गिद्दी सी रेलीगढ़ा गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी सहित होसिर डाड़ी कनकी रिकवा खपिया बलसगरा चैनपुर चुम्बा हेसालौंग सहित अन्य जगहों पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी.लोग दोपहर के बाद अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी. लोग पुआ पकवान का भी जमकर लुत्फ़ उठाया.कुछलोग होलिका दहन 17-18की रात्रि में होने से उहा-फोह की स्थिति में दिखे.परन्तु बच्चों द्वारा इस बीच शुक्रवार को ही होली खेलना शुरू कर दिया.लोग एक दूसरे के घर जाकर अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी एवं व्यंजनों का भरपूर स्वाद चखा.जगह जगह होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया.होली की गीतों पर लूग झूमते देखे गए.