पतरातू : विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को पीटीपीएस स्थित किशोर कुमार महतो के कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद की अध्यक्षता और भुनेश्वर महतो एवं प्रदीप महतो के संयुक्त संचालन में हुई। बैठक में पीवीयूएनएल के विस्थापित प्रभावित महिला पुरुषों की आकस्मिक बैठक का आयोजन पीटीपीएस स्थित किशोर कुमार महतो के कार्यालय परिसर में किया गया। पीवीयूएनएल द्वारा विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के मांगों को नजरअंदाज करते हुए सेफ्टी सुपरवाइजर की बहाली की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने व विगत 1 मार्च 2022 को पीवीयूएनएल के सीईओ को सौपे गए ज्ञापन पर अब तक वार्ता नहीं बुलाने, वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए किसी प्रकार का कोई नीति का खुलासा नहीं करने आदि प्रबंधन के उपेक्षात्मक रवैया पर गंभीरता से विचार करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया। कहा गया कि इस प्रकार तो पीवीयूएनएल द्वारा स्थापित किए जा रहे पावर प्लांट में यहां के विस्थापित प्रभावितों की नियुक्ति के उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है। बताया गया कि आगामी 22 मार्च 2022 को किशोर महतो के पांच नंबर रोड (पीटीपीएस) स्थित कार्यालय परिसर में ही मोर्चा द्वारा शाम 4:30 बजे से विस्थापित प्रभावितो की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है जिसमें उक्त मुद्दों पर आंदोलन की घोषणा की जाएगी। उक्त बैठक मेसभी विस्थापित प्रभावितों की उपस्थिति आवश्यक हैआज के बैठक मे राजाराम प्रसाद, किशोर कुमार महतो, बापि मुखर्जी, अलीम अंसारी,लालू महतो, अनिकृत सोनी, सुरेंद्र महतो, पकन्ज कुमार, योगेश्वर कुमार, तुलसी साव संदीप कुमार आशीष कुमार रामकुमार सिह चिंता देवी नागेश्वर महतो किरण बला रीता देवी संजय गुरु, सुनील कुमार कौशल्या देवी, आदि मौजूद थे।