Breaking News

झारखंड कलवार संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

समारोह में होली के गीतों पर झूमे लोग

रांचीशहर के बूटी मोड़ में झारखंड कलवार संघ द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिवाजी चौक बूटी मोर में संघ के अध्यक्ष श्याम बाबू प्रसाद के आवासीय परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष श्याम बाबू प्रसाद ने किया। होली मिलन समारोह में स्थानीय कलाकारों ने होली के गीत और संगीत प्रस्तुत किए।

इस मौके पर स्थानीय कलाकारो एक से बढ़कर एक होली के गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

वही इस मौके पर झारखंड कलवार संघ के सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं और बधाई दिया।

इस मौके पर लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई थी। मौके पर कृष्णा बाबू प्रसाद, आर एस प्रसाद मुन्ना, काशीनाथ प्रसाद,राम बाबू प्रसाद, शिवजी प्रसाद,राधेश्याम गुप्ता,लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, गणेश प्रसाद गुप्ता, शंकर प्रसाद, प्रेम कुमार,साधु शरण गुप्ता, ओम प्रकाश प्रसाद,अमित कुमार भगत,सुमित कुमार भगत,ओपी गुप्ता, दिलीप कुमार, मुन्ना कुमार,विनोद कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।