आदिवासी लड़की ने रजरप्पा थाना में लिखित आवेदन दिया
आवेदन में दिए गए युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
हिंदू संगठनों ने इस मामले को बताया ‘लव जिहाद’
रामगढ़। जिला में पिछले कुछ दिनों से दुष्कर्म के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इधर एक नया मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित लग रहा है। जो आवेदन पुलिस को मिला है, उससे प्रेम प्रसंग में फंसाने और सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रतीत हो रहा है। बीते दिनों गोला में एक लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना अभी शांत भी नहीं हुई थी कि रजरप्पा की एक आदिवासी नाबालिक ने थाना में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। हिंदू संगठनों ने इसे लव जिहाद बताया है। हालांकि रजरप्पा पुलिस पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए इस मामले में शामिल लगभग सभी लोगों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। वहीं इस मामले में राजनीतिक भी बड़े पैमाने पर हो रही है। एक तरफ आदिवासी लड़की के साथ हिंदू संगठन खड़े हैं तो दूसरी तरफ युवकों के साथ कई राजनेता खड़े हैं। जिसके कारण रजरप्पा पुलिस पूरे मामले में आनाकानी कर रही है।
रजरप्पा थाना में पीड़ित युवती ने आवेदन देकर कहा है कि-
मैं *** उम्र 16 वर्ष पिता **** मुंडा ग्राम माईल थाना रजरप्पा की रहनेवाली हूँ। दो वर्ष पूर्व सोनू कुमार जो तोपा , कुजू ओपी का रहनेवाला है से मेरा प्रेम प्रसंग चल रहा है। मैं सोनू के द्वारा दिये गये सिम से उससे बात करती थी। बीते दिनों उसने मुझे सांडी बुलाया और जंगल में ले जाकर जो जबरदस्ती कर शारीरिक संबंध बनाया। बोला कि मैं तुमसे शादी करूंगा, मैं मुंडा जाति का हूं। इसके बाद बातचीत जारी रही। 15 दिन के बाद सोनू मुझे शाम को बाइक से तोपा कोलियरी हसमत के घर ले गया। जहां दोनों ने जो जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और मेरा फोटो खीच लिया। उसके बाद मुझे लाकर गांव के बाहर छोड़ दिया। जब मैं जब बात नहीं करने लगी तो सोनु और उसका दोस्त अशफाक उर्फ गोलू फेसबुक पर फोटो वायरल करने की देने लगे। मैं डर गयी। इसके बाद सोनू और अशफाक का दोस्त प्रकाश मुझे बाइक पर तोपा ले गया। यहां एक क्वार्टर में सोनू, अशफाक और प्रकाश तीनों मिलकर बारी-बारी से धमका कर मेरे साथ शारीरिक बनाया। सुबह में सोनू और अशफाक मुझे बाईक से वितरपुर रोड स्थिति सोनार मोहल्ला में छोड दिया। उसके बाद में अपने घर ग्राम माईल आ गई। इस बीच मुझे फोन पर बातचीत नहीं करने पर सोनू और गोलू के द्वारा फोटो वाईरल करने की धमकी देने लगे। दिनांक 15.03.2022 को अशफाक उर्फ गोलू अपने दोस्त के साथ ग्राम माईल आया। समय करीब 08.30 रात को उसके साथ में तोपा कॉलोनी चली गयी।जहाँ युसूफ अंसारी उर्फ छोटू के क्वाटर में मुझे रखा। वहाँ पर युसूफ अंसारी उर्फ खाना बनाया और सबको खाना खिलाया । उसके बाद मो अशफाक उर्फ गोलू मेरे साथ शारिरिक संबंध बनाया।यहाँ पर उसका दोस्त इस्तियाक अंसारी एवं युसूफ अंसारी उर्फ छोटू मेरे साथ बारी-बारी से जान मारने की धमकी देकर जबदस्ती शारीरिक संबंध बनाये। बाद में मुझे पता चला कि सोनु मुंडा जाति का लड़का नहीं है। सोमु के द्वारा मुझे शादी का झांसा देकर अपने तथा अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरे साथ साजिश के तहत बलात्कार किया है।
पीड़िता ने अपने आवेदन में आगे लिखा है कि अतः अनुरोध कि आशिक अंसारी उर्फ सोनु पिता अब्बास अंसारी 2 मो.अशफाक उर्फ गोलू पिता फारूख अंसारी, 3 फैयाज अंसारी उर्फ गुड्डु अन्सारी पिता-सेराज अंसारी 4 यूसुफ अंसारी छोटु पिता-कलीम अंसारी 5. इशतेयाक अंसारी उर्फ फजन पिता नूर मोहम्मद, ओमप्रकाश रविदास पिता-देवनाथ रविदास एवं हसमत अंसारी पिता- हदीस मियांं सभी -तोपा कॉलोनी माईंस थाना-माण्डू (कजू) जिला-रामगढ़ के विरुद्ध कानुनी करवाई करने की कृपा की जाय।
वहीं इस घटना को लेकर हिंदू संगठन भी सक्रिय हो गए हैं। रजरप्पा थाना में हिंदू संगठन के लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराने का दबाव बनाया है। पुलिस पूरे मामले में कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। हालांकि पुलिस नाबालिक युवती के द्वारा बताए गए नामों को संज्ञान में लेते हुए युवकों को हिरासत में ले लिया है। लेकिन पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।