रामगढ़। होली व शबे बारात पर्व के शांति व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर बृहस्पतिवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ किशोर कुमार रजक एवं थाना प्रभारी रामगढ़ रोहित कुमार सहित पुलिस बल के साथ रामगढ़ शहर के सुभाष चौक से लोहार टोला होते हुए चट्टी बाजार तक फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने सभी लोगों से पर्व के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शांति व सौहार्द पूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की वहीं उन्होंने पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर अथवा किसी प्रकार की जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06553-222005 पर संपर्क करने की अपील की।