पतरातू (रामगढ़) : रांची से रामगढ़ जाने के क्रम में हजारीबाग के भाजपा सांसद जयंत सिन्हा का पतरातू लेक रिसोर्ट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया भाजपा युवा नेता किशोर कुमार महतो और वापी मुखर्जी के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर और नारेबाजी कर गर्मजोशी से सांसद का स्वागत किया गया ।
इस दौरान सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि लेक रिसोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के सहयोग और मेरे प्रयास से संभव हो पाया है। अब पतरातू क्षेत्र में पर्यटन के साथ-साथ रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे। पीवीयूएनएल से भी क्षेत्र का औद्योगिक विकास हो रहा है। लोग रोजी रोजगार से जुड़ रहे हैं। यहां से तकरीबन 200 मोटरसाइकिल की अगुवाई में सांसद जयंत सिंहा भदानीनगर मंडल द्वारा आयोजित होली के कार्यक्रम में शामिल होने गए। स्वागत करनेवालों में लोकसभा के संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि नारायण चंद्र भौमिक, एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुमेल उरांव, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गणेश ठाकुर, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो, गोविंद कुमार, राजू कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।