Breaking News

सांसद जयंत सिन्हा ने कुरसे और चिकोर में किया जनसंवाद

सद्भावना और प्रेम से मनाायें होली : जयंत सिन्हा

कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर किया स्वागत

भुरकुंडा(रामगढ़) । भाजपा के हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कुरसे गांव में जनसंवाद किया। जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने लोगों से केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने की अपील भी की। इसके उपरांत चिकोर गांव में सांसद ने ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भदानीनगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र करमाली ने किया। जयंत सिन्हा ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए प्रेम और सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास हो रहे हैं। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है।

इससे पूर्व चिकोर जाने के क्रम में मतकमा चौक पर भाजपाईयों ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया। फूल माला पहनाकर और गुलाल लगाकर सांसद का अभिनंदन किया गया। स्वागत करनेवालों में सांसद प्रतिनिधि नायारणचंद भौमिक, रंजीत पांडेय, कुंटु बाबू, सुमन कुमार सिंह, संजीव कुमार बाबला, कुमेल उरांव, लक्ष्मी देवी, योगेश दांगी, सन्नी कुशवाहा, राजाराम प्रजापति, सतीश मोहन मिश्रा, अखिलेश प्रसाद, अनूप ठाकुर, जुगल नायक, संतोष शर्मा, मोतीनारायण सिंह, सागर दांगी, महेंद्र सिंह, सुखदेव प्रसाद, अखिलेश टोप्पो, फुलेश्वर राम, धर्मेंद्र सिंह, आरती देवी, दिनेश प्रसाद, शांति देवी, बाबूलाल महतो सहित कई मौजूद थे।