भुरकुंडा के समाजसेवी राजेश सिन्हा को भी दिया गया नोटिस
30 साल के सामाजिक जीवन में कभी असामाजिक कार्य नहीं किया: राजेश
भुरकुंडा(रामगढ़)। हिंदू जागरण मंच रामगढ़ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा को एसडीएम कोर्ट ने 107 का नोटिस भेजा है। इस नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजेश सिन्हा ने कहा कि 30 साल के सामाजिक जीवन में मैंने आज तक किसी के पर्व त्योहार में कोई असामाजिक कार्य नहीं किया। आज तक किसी भी जाति, सम्प्रदाय के किसी भी व्यक्ति ने मेरे विरुद्ध कभी भी पुलिस या प्रशासन में जाकर शिकायत नहीं की।
इसके बावजूद भदानीनगर ओपी प्रभारी सोनू कुमार द्वारा होली और सबे बारात में शांति भंग को लेकर किया गया 107 का नोटिस दुर्भावना से ग्रसित उनकी मानसिकता को दर्शाता है ।