“मातंगी” परियोजना के तहत रजरप्पा मंदिर परिसर में “प्राकृतिक” तरीके से बनाई गई है अगरबत्ती व गुलाल*ल
स्टॉल पर कॉम्बी पैक के रूप में अगरबत्ती गुलाल व रजरप्पा मंदिर का प्रसाद भी उपलब्ध
स्टॉल पर जेएसएलपीएस द्वारा “पलाश” ब्रांड के उत्पादों की भी हो रही है बिक्री
रामगढ़। जिला प्रशासन द्वारा मातंगी परियोजना के तहत माँ छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने वाले फूल, बेलपत्र आदि के इस्तेमाल से बनाए गए अगरबत्ती व गुलाल की बिक्री हेतु उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर रामगढ़ शहर के सुभाष चौक पर स्टॉल लगाया गया है। स्टॉल पर मातंगी परियोजना के तहत बनाए गए अगरबत्ती व गुलाल सहित जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा “पलाश” ब्रांड के तहत बनाए गए उत्पादों की भी बिक्री की जा रही हैं।
गौरतलब हो कि मातंगी परियोजना के तहत माँ छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों द्वारा प्राकृतिक तरीके से फूल एवं बेलपत्र आदि का इस्तेमाल करते हुए अगरबत्ती व गुलाल बनाया गया है। होली के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अगरबत्तियों एवं गुलाल को पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। वही स्टॉल पर कॉम्बी पैक के रूप में अगरबत्ती, गुलाल व माँ छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ मंदिर का प्रसाद भी उपलब्ध है।