बड़कागांव संवाददाता
रंगों का त्योहार होली व शब-ए-बारात को लेकर डाड़ी कलाँ थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर श्याम चंद्र सिंह एवं संचालन थाना प्रभारी मणिलाल सिंह ने किया।
शांति समिति की बैठक में सभी समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक के बाद डाड़ी कलाँ थाना में होली मिलन समारोह मनाया गया। इंस्पेक्टर श्याम चन्द्र सिंह एवं थाना प्रभारी मणिलाल सिंह ने आमजनों से होली व शब-ए-बारात शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। बैठक में शामिल लोगों ने पुलिस पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि दोनों त्योहारों में एक दूसरे का सहयोग करेंगे। इंस्पेक्टर श्याम चंद्र सिंह ने कहा कि होली में अक्सर देखा जाता है कि लोग शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं। पुलिस हुड़दंग मचाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी। होली के दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जबरन किसी को भी रंग ना लगाएं। जबरन रंग लगाने से विवाद बढ़ता है। वहीं, थाना प्रभारी मणिलाल सिंह, एएसआई शिवनाथ यादव एवं खगेन्द्रचंद महतो आदि ने शांति समिति की बैठक में शामिल होने आए लोगों को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मौके पर मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि मोहन महतो, चेपा कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंकर राम, राजेश रजक, पंकज कुमार, शमीम अहमद, वाहिद अली, नेमधारी राम, कोलेश्वर राम, राजेंद्र कुमार, लालदेव महतो, प्रमोद महतो, रफुल मियां, मनोज विश्वकर्मा, कृष्णा ओझा, इलियास अंसारी, रफीक अंसारी, आलोक कुमार, रोशन कुमार, गोविंद महतो, पदुम साव, क़ुतुब रब्बानी, नसरुल्लाह अंसारी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।