Breaking News

अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति का होली मिलन समारोह संपन्न

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव प्रखंड के अंतर्गत हाई स्कूल मैदान में अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति के द्वारा होली मिलन समारोह किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रभु राम संचालन सचिव महावीर राम के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी ,विशिष्ट अतिथि जिला महासचिव रंजीत राम ने कहा की होली के त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाना है शराब का सेवन नहीं करना है होली का त्यौहार खुशी और आनंद का त्यौहार है । प्रभु राम ने कहा की होली के त्यौहार किसी को जबरदस्ती रंग अवीर नहीं लगाना है। युवा अध्यक्ष नंदकिशोर भुईयां ने कहा की होली के त्यौहार साल सम्मत कटने के बाद नया साल आने का आगमन की खुशी में रंगा अवीर लगाकर होली का त्यौहार मनाया जाता है। मौके पर उपस्थित प्रखंड युवा अध्यक्ष नंदकिशोर राम सचिव महावीर राम, राजू कुमार, उमेश भुइयां ,कारू भुइयां,अशोक राम ,रामचंद्र भुईया, कमल भुइयां, सुधन भईया, संतोष भुइयां के अलावा कई लोग उपस्थित थे।