बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव ठाकुर मोहल्ला के द्वारा होली मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि प्रकाश ठाकुर ने विधिवत फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में तिलक होली खेलने पर जोर दी गई। मौके पर प्रकाश ठाकुर ने कहा कि होली की त्यौहार हम सबों को दुश्मनी भुलाकर गले लगाने का अवसर प्रदान करता है। हमें समाज में दूसरों की गलतियों को बुलाकर माफ कर गले लगाने की आवश्यकता है। साथ ही, मंच से तमाम प्रखंड वासियों को होली की शुभकामनाएं दी है और जल की महत्व को समझते हुए तिलक होली खेलने की अपील की है। मौके पर मुख्य रूप से विशाल ठाकुर, अमन ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, विक्रम ठाकुर, छोटी उर्फ प्रकाश ठाकुर, अंगेष राणा, मुकेश ठाकुर, श्रवन ठाकुर, शिव ठाकुर,रोहित राणा, आशीष मालाकार,उमेश ठाकुर,अमित ठाकुर के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे।