लिलिपुट में होली के रंगों एवं फूलों की फुहार
मेदिनीनगर: दो साल के कोरोना काल के बाद लिलिपुट प्ले स्कूल बच्चो ने होली का उठाया आनंद। फागुन महीने में आने वाला होली का रंगारंग त्योहार है।विद्यालय को होली के त्योहार के अनुसार अनूठे तरीके से सजाया गया। बच्चे रंग बिरंगे कपड़े में एक दूसरे पर अबीर लगाए।बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।जब उन्हें फूलों की होली खेलने का मौका मिला। इस दिन को बच्चों ने अपने डांस से और भी यादगार बना दिया।प्राचार्य रेनू गोयल ने होली के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दिया।और उन्होंने कहा कि हमें सभी पर्व त्यौहार को आपसी मेलजोल से मनाना चाहिए।होली का पर्व हमें आपसी भाईचारा का संदेश देता है। इस दिन हम सभी भेदभाव और आपसी लड़ाई झगड़ा को भूल कर आपस में होली खेलते हैं।निर्देशक राजीव गोयल ने बच्चों को यह संदेश दिया कि होली सादगी और शालीनता से मनाना चाहिए।
स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों को जीवन में त्योहारों का महत्व बताते हुए होली त्यौहार की विशेषता एवं महता के बारे में जानकारी दिया।और उन्होंने स्कूल की तरफ से सभी बच्चों को कार्ड बना कर दिया। साथ में सभी को गुलाल भी दिया गया।
इस मौके पर हेड ऑफ़ टीचर रश्मि हिम्मतराम अंजली,खुशी ,जूही, अदिति, सिमरन ,उजाला, स्वीटी, रानी, अर्चना, रानू, नाजिया ,प्रीति ,अरीबा व अन्य उपस्थित थे।