Breaking News

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ ओशोधारा संघ का होली महोत्सव

रामगढ़परम गुरु ओशो की असीम कृपा एवं सद्गुरु के प्रेरणाशीष से ओशोधारा संघ रामगढ़ की ओर से आयोजित “होली महोत्सव” का रंगारंग आयोजन रामगढ़ के सुप्रसिद्ध नृत्य प्रशिक्षक स्वामी अनिल राज के मिसिर टोला स्थित निवास पर धूम-धाम से संपन्न हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ परम गुरु ओशो , सद्गुरु सिद्धार्थ औलिया जी तथा भगवान विष्णु की छवि के समक्ष अनिल राज एवं बबीता राज के द्वारा दीप जलाकर हुआ। तत्पश्चात सामुहिक रूप से पुष्पार्पण , गुरु वंदना तथा विष्णु ध्यान किया गया। रंगारंग प्रस्तुतियों के क्रम में सर्वप्रथम बाल कृष्ण के रूप में सजी परी ने अपनी बाल सुलभ क्रीड़ाओं से सभी को परमानंद जैसी अनुभूति से विभोर कर दिया। बाल नृत्यांगना हनी सिंह ने राधा के स्वरूप में अपनी प्रस्तुतियों से सभी को वाह – वाह करने पर विवश कर दिया। क्रमशः होली गीत , नागपुरी नृत्य एवं झांकियों ने आयोजन स्थल को अनूठी , अलौकिक एवं अविस्मरणीय आभा से ओतप्रोत कर दिया था। उपस्थित सभी चेहरे उत्साह , उल्लास और उमंग से अभिभूत दिखाई पड़ रहे थे। कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं था , जिसके पैरों में थिरकन न हुई हो।एक तरफ कृष्ण की बाल लीलाएं तो दूसरी ओर राधा रानी की मोहक भाव-भंगिमाएं , एक तरफ होली गीतों की रसधार तो दूसरी तरफ गुलालों की बौछार … अकल्पनीय , अकथनीय एवं अद्भुत दृश्य ने जैसे सभी को परमानंद से एकाकार कर दिया हो।
इसके पश्चात महाआरती सम्पन्न हुई। आयोजन के संयोजन एवं संचालन में वाई.ई.आचार्य अशोक कुमार गुप्ता तथा ओशोधारा के स्टेट प्रेस मीडिया कोआर्डिनेटर स्वामी राज़ रामगढी का संयुक्त एवं सराहनीय योगदान रहा।
आभार ज्ञापन के क्रम में स्वामी राज़ रामगढी ने उपस्थित सभी जनों को सद्गुरु की प्रेरणा का अनुराग समर्पित किया , होली की बधाई के साथ ही गुरु आदेश की अवज्ञा करनेवालों , गुरुकार्य में गतिरोध उत्पन्न करनेवाले भटके ओशो संन्यासियों पर तंज कसते हुए कहा कि –
कुछ लोग घर के रहते भी भटकने लगे हैं ,
आंखों में उनकी हम बहुत खटकने लगे हैं ,
लाचार होके हमनें भी ली भीष्म सी शपथ ,
हम भी उठाके उनको अब पटकने लगे हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वामी मनोज गुप्ता,स्वामी अशोक गुप्ता ( मोबाइल ),स्वाति गुप्ता,स्वामी किशोर गुप्ता,रामेश्वर राणा,अजय रजक, अर्जुन राणा,रवि प्रकाश, चंद्रशेखर तिवारी, मोहन कुमार, ध्रुव सिंह, सुनिता देवी,चंचला देवी, सुमित्रा देवी, सुमन कुमारी, रानी देवी,अंगिता देवी, सोनी देवी, शिवशंकर प्रसाद, फुलवंती देवी, कुंती देवी, विजयलक्ष्मी कुमारी,अमन , मीठी, विख्यात, मयंक, विदुषी , राज नंदन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। गुरु प्रसाद के वितरण के पश्चात आयोजन का विसर्जन हुआ।