Breaking News

आरएसएस ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन

स्वयंसेवकों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर रंगोत्सव की दी शुभकामनाएं

गोला(रामगढ़)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उनके अनुषांगिक संगठनों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आदि अनुषांगिक संगठनों के द्वारा बुधवार को गोला प्रखंड क्षेत्र के महादेव मंडा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उनके अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी होली मिलन समारोह में उपस्थित हुए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक और उनके अनुषांगिक संगठन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि होली राग, रंग एवं उमंग का त्यौहार है। इस त्यौहार में सभी लोग एक दूसरे से गले मिलते हुए अपनी पुरानी दुश्मनी तक को भुला जाते हैं। लेकिन मौजूदा समय में पारंपरिक होली की जगह भद्दी होली का प्रचलन बढ़ जाने से होली का मजा किरकिरा होता जा रहा है और लोग घरों में ही रहना पसंद करने लगे हैं। इसलिए हम सभी को अपनी पुरानी परंपरा का ख्याल रखते हुए पारंपरिक होली मनाना है। सभी लोगों से गले मिलना है। होली क्यों मनती है। इसके बारे में बच्चों को जानकारियां देनी होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोला खंड विस्तारक संजय कुमार, खंड शारीरिक प्रमुख अजीत,
खंड कार्यवाह जीतू कुमार
,बजरंग दल के जिला मिलन केंद्र प्रमुख महेंद्र ठाकुर, बजरंग दल के जिला सह संयोजक भागीरथ पोद्दार, आशीष शर्मा सनी देओल, रामा करमाली,प्रेम प्रजापति शिवा प्रजापति,कुंदन प्रजापति आदि शामिल थे।