रांची से कोडरमा जिला के लिए लाए जा रहे रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट का एक पेटी गायब हो गया। पूरे मामले को लेकर सदर अस्पताल के अनुबंध कर्मी पी0एस0डब्लू सिद्धान्त ओहदार के आवेदन पर कोडरमा थाना में कांड संख्या 141/20 में मामला दर्ज किया गया।
12 पेटी एंटीजेन किट लाने के लिए सरकारी वाहन से रांची गया था
दर्ज मामले में अनुबंध कर्मी ने कहा कि विभाग के निर्देश के आलोक में आरसीएच रांची से 12 पेटी एंटीजेन किट लाने के लिए सरकारी वाहन से रांची गया था, वहां 12 पैकट किट लेकर रांची से निकलने के बाद 6 पेटी रैपिड एंटीजेन किट और ले जाने को कहा गया मगर सरकारी वाहन में जगह नही होने के कारण एक स्काॅर्पियो जेएच01एम/8655 में उक्त 6 पेटी रैपिड एंटीजेन किट को लोड कर कोडरमा पहुंचे। जिसके बाद उसके द्वारा एंटीजेन किट के पैकेट को गिना गया, जिसमे 6 की जगह 5 पैकेट पाया।
मामला दर्ज कराया गया है
वहीं अनुबंध कर्मी ने एक पैकेट किट गायब करने का आरोप स्काॅर्पियो चालक राजीव कुमार सिंह रांची और एक अन्य व्यक्ति पर लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस सम्बंध में सीएस डाॅ. पार्वती कुमारी नाग ने कहा कि एक पेटी किट कम मिला है, इसके लिए विभाग को लिखा गया है, साथ ही इसको लेकर मामला दर्ज कराया गया है।