रामगढ़। आज 16 मार्च को राधा गोविंद विश्वविद्यालय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति बी. एन. साह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार जाति व्यवस्था से ऊपर उठकर भाईचारे को बढ़ाने और आपसी सौहार्द बनाए रखने का त्यौहार है।
उन्होंने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। बाहर से आयी गायन मंडली ने अपने फगुआ गायन द्वारा सबका मन मोह लिया। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, गायन तथा हास्य कविताओं की सुंदर प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में शामिल सभी शिक्षकगण तथा विद्यार्थीगण अपने पारंपरिक वेशभूषा में थे जो इस समारोह के आकर्षण का केंद्र रहा। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय की ओर से रंग- गुलाल के साथ-साथ पकवानों की भी व्यवस्था की गई थी।
मौके पर शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, श्रीमती फूलमती देवी, विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार, प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अजय कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ संजय सिंह, समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।