Breaking News

गोला डेली मार्केट में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

आपसी भाईचारे और सौहार्द का पर्व है होली : बजरंग महतो

गोला(रामगढ़)। आज गोला डेली मार्केट में किसान मजदूर यूनियन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी बजरंग महतो और विशिष्ट अतिथि के रूप में गोला प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रामविनय महतो, उपाध्यक्ष मनोज कोटवार और समाजसेवी भोला दांगी शामिल हुए।

कार्यक्रम में पहुंचने पर यूनियन के सभी पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का काफी गर्मजोशी से स्वागत किया। डेली मार्केट परिसर में विभिन्न जगहों से आए सब्जी व्यापारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथियों तथा यूनियन के सदस्यों के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी बजरंग महतो ने कहा कि होली का त्यौहार हमें रंगों की तरह आपस में घुलना-मिलना सिखाता है। यह त्यौहार पुराने मतभेद मिटाकर आपस में एकजुट होकर रहने की सीख भी देता है। इस त्योहार के माध्यम से आपसी भाईचारा एवं सद्भावना को बढ़ावा देना है। समाज की बुराइयों से दूर रहकर त्योहार को मनाना चाहिए।साथ ही आपकी विधायक श्रीमती ममता देवी और मैं आपलोगों के हर सुख दुख में खड़ा हूं।आप सबों के हित में सदैव उपस्थित रहूंगा साथ ही मेरे और मेरे परिवार की ओर से आपके समस्त परिजनों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।मौके पर यूनियन के अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, सचिव परमेश्वर महथा, जगलाल महतो, मणिलाल गोस्वामी, गंगाधर महतो, जगरनाथ महतो, सुरेश नायक, रोहित नायक,लाल नायक, डमरू नायक, अमर गोस्वामी, राजेश महतो सहित कई व्यापारी और किसान मौजूद थे।