Breaking News

रामगढ़ : शहर के शनिचरा बाजार को व्यापार के क्षेत्र में किया जाएगा विकसित

सिदो कान्हू मैदान, कम्युनिटी पार्क एवं बिरसा बस स्टैंड(नया बस स्टैंड) के बाद अब शनिचरा बाजार की सूरत बदलने को लेकर उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण

सब्जी तथा फल विक्रेताओं के साथ साथ खरीदारों के लिए होगी विशेष सुविधाएं

मांस विक्रेताओं के लिए बनेगा स्लॉटर हाउस

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा बड़ी पहल करते हुए शहर के गोला रोड स्थित शनिचरा बाजार को व्यापार के क्षेत्र में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। सिदो- कान्हू मैदान, कम्युनिस्ट पार्क एवं बिरसा बस स्टैंड (नया बस स्टैंड) के उपरांत शनिचरा बाजार को विकसित करना जिला प्रशासन का एक बड़ा निर्णय है जिसे लेकर बुधवार को उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद श्री संजय कुमार एवं अंचल अधिकारी रामगढ़ श्री सुधीर कुमार के साथ शनिचरा बाजार का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने शनिचरा बाजार की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के उपरांत तीव्र गति से कार्य करते हुए उसे विकसित करने के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी को कई निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शनिचरा बाजार में सब्जी तथा फल विक्रेताओं के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं करने एवं विक्रेताओं तथा खरीदारों के लिए शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सहित विशेष सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंध में कई निर्देश दिए।

वर्तमान में शनिचरा बाजार में मांस विक्रेताओं द्वारा किए जा रहे मांस की बिक्री के मद्देनजर उपायुक्त ने शनिचरा बाजार परिसर में अलग से स्लॉटर हाउस बनाने एवं मांस की बिक्री हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को शनिचरा बाजार परिसर को विकसित करने हेतु जल्द से जल्द डीपीआर तैयार कराने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने अभी के लिए शनिचरा बाजार में नियमित रूप से साफ सफाई सुनिश्चित करने सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

गौरतलब हो कि उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिलेवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अब तक चार बड़े पहल किए जा चुके हैं जिनमें सिदो कान्हू मैदान को खेल स्टेडियम के रूप में विकसित करने एवं छतरमांडू में कम्युनिटी पार्क बनाने हेतु कार्य शुरू हो चुका है जबकि बिरसा बस स्टैंड(नया बस स्टैंड) में जल्द ही कार्य शुरू होने वाला है।