संवाददाता
गिद्दी: किड्स गार्डन प्ले प्राइमरी स्कूल गिद्दी ए हनुमान चौक में होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गिद्दी पंचायत की मुखिया प्रेमलता सिन्हा एवं समाजसेवी नमिता कुमारी मौजूद थीं. दोनों ने उपस्थित बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.उन्होंने कहा कि बच्चों को खेल खेल पढ़ना एक जिम्मेवारी और साहस भरा काम है.साथ ही सहनशीलता भी अतिआवश्यक है. तमाम उपस्थित महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगते हुए बधाई व शुभकामनायें दी.
तमाम उपस्थित लोगों द्वारा बच्चों को माथे पर गुलाल का टीका देकर शुभकामनायें दी और शिक्षा के साथ साथ उन्हें हर क्षेत्र में अव्वल आने के लिए मेहनत और कड़ी लगन को अपनाना होगा. इस मौके पर स्कुल की प्रिंसिपल सुनीता सिंह वॉइस प्रिंसिपल ललिता कुमारी शिक्षिका प्रिय कुमारी रागिनी मनीषा एवं अनीता सिंह द्वारा अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभा रही हैं.।