Breaking News

रामगढ़ ज़िला से धारा 144 हटाने को लेकर मांडू विधायक जेपी पटेल ने मुख्य सचिव से की बात

रामगढ़। पिछले कई दिनों से रामगढ़ में लागू धारा 144 को हटाने की मांग को लेकर आज मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मोबाइल पे सम्पर्क कर जल्ड हटाने को कहा है । मालुम हो की कल ही इस मामले को लेकर भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर जिला प्रशासन ओर राज्य सरकार से धारा 144 हटाने की मांग की थीं । वहीं इस मामले को लेकर भाजपा नेता राजीव ने मांडू विधायक जेपी पटेल को अवगत कराया वही माननीय विधायक ने तत्काल मुख्य सचिव को धारा 144 हटाने को कहा है । मालूम हो की पूरे रामगढ़ एवं राज्य में विभिन्न मुद्दों को लेकर लोग आंदोलनरत है। सरकार के द्वारा 144 लगाकर लोकतंत्र का गला घोंट रहीं हैं। हिंदुओं के कई त्योहार नजदीक है ओर पिछले एक महीनों से यह पूरे जिले में लागू है । वहीं रामगढ़ में लागू धारा 144 को लेकर लोगों में भी उदासीनता चरम पर है। कई मामले को लेकर लोग आंदोलन के मूड में हैं। लेकिन धारा 144 का हवाला देकर लोगों को रोका जा रहा हैं।वहीं इसको लेकर सरकार के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है। वही मुख्य सचिव ने विधायक जेपी पटेल को आश्वस्त किया है की जल्द इसे हटा दिया जाएगा।

युवा नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि अगर राज्य सरकार और ज़िला प्रशासन रामगढ़ ज़िला से धारा 144 नहीं हटाती है तों इस मामले क़ो लेकर माननीय उच्च न्यायालय में में ले जाएँगे। चुकि आज़ाद भारत में झारखंड सरकार 144 के माध्यम से जनता के विरोध क़ो दबाना चाहती है। हेमंत सरकार जनता के विरोध से डर गई है जनहित में चलाए जा रहे और सरकार के ग़लत नितियो और कुकृत्यों के विरुद्ध जो विपक्षी दलो का आंदोलन चल रहा है उसका दमन करने का प्रयास कर रही है। जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।वहीं इस मौके पर बबली सिंह, विनित यादव, प्रयोग कुमार, सुजीत यादव उपस्थित थे।