Breaking News

भुरकुंडा : होली का सज गया बाजार, नहीं दिख रहे ग्राहक

बढ़ती महंगाई ने डाला रंग में भंग, उमंंग बरकरार
भुरकुंडा (रामगढ़): रंग और उमंग का त्योहार होली इसबार भी बेरंग होता प्रतीत हो रहा है। होली का बाजार पूरी तरह से सजधज कर तैयार है। लेकिन ग्राहक नहीं के बराबर नजर आ रहे है। बाजार में दुकानें पूर्व की अपेक्षा इसबार ज्यादा लगी है। होली पर्व के लिए पिचकारी और रंग-गुलाल और सजावट के नये नये आईटम मार्केट में दिख रहे हैं।

दुकान सजाकर बैठे दुकानदार ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बाजार में ग्राहक काफी कम संख्या पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि होली की पिचकारियों से लेकर रंग, गुलाल और अबीर की कीमतें काफी बढ़ गई है। महंगाई का असर खाने पीने की चीजों पर भी दिख रहा है। वहीं बीते दो साल के लॉकडाउन ने लोगों की जेब से लेकर उनकी जमापूंजी पर काफी असर डाला है। जिससे लोग बेहद जरूरी चीजों की खरीदारी ही करते दिख रहे हैं।

बहराल लॉकडाउन का असर और महंगाई से बढ़ी मुश्किलों के बावजूद लोगों में होली को लेकर अब भी खासा उमंग है।जगह-जगह बच्चे, बूढ़े और जवान होली के उल्लास में सराबोर दिख रहे हैं।