भुरकुंडा (रामगढ़) : थाना चौक के निकट पिछले तीन महीने से संचालित कपड़ा बैंक की कमेटी ने बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य शामिल हुए। कपड़ा बैंक की संचालिका अनामिका श्रीवास्तव ने सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इसके उपरांत सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाया।
अवसर पर सतीश सिन्हा, भुवनेश्वर मेहता, विश्वरंजन सिन्हा, योगेश दांगी,राकेश सिन्हा, सीमा मुखर्जी, रोबिन मुखर्जी, पंकज कुमार, रेणुका दास, के सी दास, पंकज कुमार, अजय पासवान, अंजू ठाकुर, सुनील कुमार सहित कई उपस्थित थे।