विधायक अंबा प्रसाद और अरुण साहू हुए शामिल
रामगढ़। साहू भवन रामगढ़ में संस्था के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मंच संचालन शिव शंकर साहू के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि बड़कागांव विधानसभा विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा दीप जलाकर होली मिलन समारोह का उद्घाटन किया गया। विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश अध्यक्ष तेली समाज के अरुण साहू के आगमन से साहू समाज में उत्साह का माहौल बना।
साहू समाज के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता जी के द्वारा समाज को सही दिशा और उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिया और होली मिलन समारोह के अवसर पर उन्होंने समाज को शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि अरुण साहू ने कहा कि समाज के लिए मैं हमेशा साथ रहूंगा समाज के हर सुख दुख में मेरी उपस्थिति रहेगी। समाज कैसे आगे बढ़े, समाज संगठित कैसे हो इसके लिए मैं निरंतर प्रयास करता रहूंगा। महापर्व होली के शुभ अवसर पर एक दूसरे का दोष भाव भूलकर एक होने का दिन है।इसके साथ होली की आभार शुभकामनाएं और बधाइयां दी।
बड़कागांव विधानसभा विधायक अंबा प्रसाद ने कहा समाज का उत्थान, समाज का एकता, समाज की कुशलता और शिक्षित समाज जिस तरह समाज के लोग योगदान दे रहे हैं। सभी को दिल से स्वागत है। सुश्री अंबा प्रसाद ने कहा की समाज के लोग मुझे विधायक अंबा प्रसाद नहीं कहें बल्कि बेटी के नाम से ही पुकारे क्योंकि मैं पहले आपकी बेटी हूं। आपने इस बेटी को विधायक बनाया है। इस बात को समाज के तमाम लोगों ने एक विधायक के मुंह से सुनकर भावनाओं से ओतप्रोत होकर जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।सभी के बीच चर्चा का विषय बन गया की सही प्रतिनिधि बड़कागांव विधानसभा को मिला है। विधायक अंबा प्रसाद ने संबोधन में कहा की सभी तबके के समाज के लोग के लिए हर समय, हर क्षण किसी भी परिस्थिति में आपकी आवश्यकता हेतु जब भी आप याद करेंगे मैं मौजूद रहूंगी। होली जैसे महापर्व के अवसर पर असत्य के राक्षसी रूपी का सर्वनाश होना आवश्यक है।राष्ट्र हित, समाज हित और लोक कल्याण के लिए सत्य की हमेशा जीत होगी। आपसी गिला शिकवा को बुलाकर आपस में मिलना और कदम से कदम मिलाकर चलना इसी का नाम होली मिलन समारोह है और होली के इस महापर्व के अवसर पर समाज के सभी बड़े अभिभावक स्वरूप और बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम को राजू हलचल द्वारा किया गया। जिसका आनंद सभागार और मंचासीन के लोगों ने आनंद पूर्वक लिया राजू हलचल के द्वारा भव्य रंगारंग आयोजन से लोगों में बहुत चर्चा का विषय बना। सभा के समापन के लिए धन्यवाद ज्ञापन साहू धर्मशाला के सचिव विनोद कुमार के द्वारा किया गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने होली मिलन समारोह का फूलों की होली और गुलाल की होली एक दूसरे को लगाकर उत्साहित थे। इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष साहू समाज के विनोद गुप्ता , छोटे, कुमार गुप्ता शशि भूषण कुमार, गोपाल साहू रामबालक साहू दीनदयाल कुमार, धीरज कुमार, राजेश कुमार, शंभू प्रसाद साहू, लखन प्रसाद साहू, तुलसी साहू, अनिल कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।