सद्भावना के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाने का निर्णय
बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव थाना परिसर में होली एवं शबे बरात त्यौहार को देखते हुए शांति व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी प्रभात भूषण सिंह एवं संचालन थाना प्रभारी गौतम कुमार ने किया। उपस्थित लोगों ने शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने का निर्णय लिया एवं एक दूसरे को सहयोग करने की बात कही गई ।मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि रंगों का त्योहार होली भाई चारगी का त्यौहार है लोग शराब से दूर रहें और विशेषकर आस पास पड़ोस के गरीब लोगों को आर्थिक सहयोग कर उन्हें सहयोग करें उनका भी त्यौहार अच्छी तरह से गुजरे।
अंचलाधिकारी प्रभात भूषण सिंह एवं वीडियो जितेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि होली और शबे बरात भाईचारे का त्यौहार है हम सभी हिंदू मुस्लिम को मिलजुल कर त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाना है कहीं से किसी प्रकार कोई शिकायत का मौका नहीं दें।
थाना प्रभारी गौतम कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया में जो भी शरारती तत्व भड़काऊ मैसेज भेजेंगे पकड़े जाने पर उन पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी उसे बख्शा नहीं जाएगा और सीधे जेल भेजा जाएगा।
मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से प्रमुख राजमुनी देवी, इंस्पेक्टर श्याम चंद्र सिंह ,थाना प्रभारी गौतम कुमार, आई अजीत कुमार ,महेंद्र नाथ पांडे, रुस्तम अली ,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, कांग्रेस युवा मोर्चा अध्यक्ष बाबर हुसैन, प्रभु राम, संजय कुमार महतो ,सुरेश महतो, शेख अब्दुल्ला, जयनारायण प्रसाद ,रामसेवक सोनी, सांसद प्रतिनिधि मनीष पांडेय, पंकज कुमार,पदुम साव,,बादम मुखिया दीपक दास,नयाटांड मुखिया अशोक महतो, कृष्णा सिंह ,अनीता देवी, हेमंत महतो, नरेश साव, आंनद कुमार, के अलावा कई लोग उपस्थित थे।