12वीं के विद्यार्थियों को दी गई विदाई
जेपीएससी रिजल्ट में जिले में अव्वल आकर इसे किया साबित : विनय मिश्रा
बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव। प्रतिभाएं तभी किसी विद्यार्थी की निखर कर आती है जब उसे समय पर सही दिशा में मेहनत करने को लेकर उचित मार्गदर्शन मिले। उक्त बातें चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने झारखंड कॉलेज, बड़कागांव में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को आयोजित विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि अगर बड़कागांव की बात करें तो यहां के विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति विशेष रूचि और मेहनत साफ तौर पर झलकती है। यही वजह है कि जेपीएससी जैसे महत्वपूर्ण परिक्षा परिणाम में बड़कागांव का परिणाम प्रतिशत पूरे जिले में सबसे बेहतर रहा। उन्होंने कहा कि चाणक्य आईएएस एकेडमी का उद्देश्य भी यही है कि ग्रामीण इलाके के विद्यार्थियों राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किए जाएं। इससे पूर्व समारोह की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा, जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री पूनम साव, लेखक विपिन कुमार के हाथों दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर चाणक्य आईएएस एकेडमी की जीएम रीमा मिश्रा ने कहा कि समय का सदुपयोग करना एक विद्यार्थी जीवन के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि चाणक्य आईएएस एकेडमी में यूपीएससी व जेपीएससी परीक्षा की तैयारी विषय विशेषज्ञों के माध्यम से कराए जाने के साथ साथ उचित मार्गदर्शन इसलिए समय समय पर दिया जाता है, ताकि विद्यार्थियों के सफलता की राह आसान बनाई जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर चाणक्य आईएएस एकेडमी प्रतिबद्ध है और इसके अनुकूल लगातार संस्थान कार्य कर रही है। वहीं कॉलेज के प्राचार्य विनोद कुमार मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सभी विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए अनुशासन व समय के सदुपयोग पर बल दिया। साथ ही मुख्य अतिथि चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा व जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा से विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए बड़कागांव में कैरियर काउंसलिंग कराने का आग्रह प्राचार्य विनोद कुमार ने की।
विदाई समारोह व होली मिलन समारोह में छात्र- छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जो मौजूद लोगों का मन मोह लिया। मौके पर मुख्य रूप से चाणक्य आईएएस एकेडमी, हजारीबाग के सेंटर हेड मोहन कुमार, डॉ अनवर हुसैन, अशोक कुमार, डीएन प्रसाद, श्यामसुंदर तिवारी, पप्पू कुमार, मोहम्मद शमशेर, रंजीत कुमार, अजय पटेल, विनोद कुमार यादव, शिव शंकर मेहता उर्फ शिबू, मुकेश कुमार समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।