Breaking News

धोनी पर JSCA का 1800 रुपए का कर्ज, ऐसे बकायदारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर

रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के वार्षिक रिपोर्ट के 50वें पन्ने पर जेएससीए के बकायेदारों की सूची लगाई गई है. इस सूची के 59वें नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में जेएससीए रणजी टीम के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी है. उनके नाम के आगे 31 मार्च 2020 तक 1,800 रुपए का बकाया दिखाया जा रहा है.

बकायेदारों की सूची में दूसरे नंबर पर धोनी

महेंद्र सिंह धोनी बकायेदारों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. एक कंपनी के नाम पर सबसे कम 8,59 रुपए का बकाया दिखाया गया है, तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी पर 1,800 रुपए का कर्ज है. ऐसे में माही ऐसे दूसरे व्यक्ति हैं जिनपर सबसे कम बकाया है. इस संबंध में जेएससीए की ओर से फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया गया है. मामले को लेकर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई है लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब अब तक नहीं आया है.
आईपीएल टूर्नामेंट में व्यस्त हैं धोनी
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन सदस्य हैं और वे झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के रणजी टीम के मेंटर भी हैं. जब वह अपने होम टाउन रांची में रहते हैं तब लगभग रोजाना जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में समय जरूर बिताते हैं. फिलहाल, वह आईपीएल टूर्नामेंट में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है.

Check Also

समर्थगुरु कृपा का हो उजियारा,फिर जगमग घर आंगन सारा

🔊 Listen to this निश्चय बदलेगा छद्म परिवेश, समर्थगुरु का है संदेश,सनातन संस्कृति का रक्षण …