Breaking News

होली एवं शबे बारात पर्व को लेकर उपायुक्त ने की  जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 

रामगढ़: होली एवं शबे बारात पर्व को लेकर सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पर्व के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से आयोजन हेतु शांति समिति के सदस्यों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत वर्तमान में किसी भी प्रकार के मेले अथवा जुलूस के आयोजन पर प्रतिबंध है। इसके साथ ही जिले में धारा 144 भी लागू है। इस दौरान कहीं से भी अगर इसकी अवमानना की सूचना सामने आएगी तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पर्व के दौरान अगर कहीं से भी लाउडस्पीकर के माध्यम से अश्लील गाने बजाने अथवा डीजे का इस्तेमाल किया जाएगा तो भी संबंधित पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को उनके क्षेत्र में वैसे व्यक्ति जो कि पर्व के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकते हैं उनके खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।*

बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सभी सदस्यों से उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने अथवा अफवाह फैलाने से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तत्वरित जिला प्रशासन को देने की अपील करते हुए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को मामलों पर तुरंत संज्ञान लेने एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखने एवं किसी भी प्रकार की अफवाह पर तुरंत संज्ञान लेने का निर्देश दिया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर यातायात निरीक्षक को सघन वाहन जांच अभियान चलाने एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने विद्युत कार्यपालक अभियंता एवं अग्निशमन अधिकारियों को पर्व के दौरान अलर्ट मोड पर रहने एवं किसी प्रकार की सूचना आने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उपायुक्त ने सहायक आयुक्त उत्पाद को होली के दिन जिले के सभी शराब दुकानों को बंद रखना सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने पर्व के मद्देनजर व्यापक रूप से जांच अभियान चलाकर अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक में सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को वैसे क्षेत्र जहां शांति समिति की बैठक नहीं हुई है में जल्द से जल्द शांति समिति की बैठक करने एवं पर्व के दौरान ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण जानकारियां सदस्यों को देने का निर्देश दिया

बैठक के दौरान उपायुक्त ने शांति समिति के सभी सदस्यों से जिला स्तरीय बैठक में दी गई जानकारियों को अपने क्षेत्र में अंतिम स्तर तक पहुंचाने की अपील की।

बैठक में अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता, भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, शांति समिति के सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।