Breaking News

सिद्धो कान्हू हूल समिति ने श्रमदान कर की पुलिया सड़क की मरम्मती

आश्वासन के बावजूद सीसीएल प्रबंधन ने नहीं की पहल

उरीमारी : सिद्धो कान्हु आदिवासी हुल समिति उरीमारी के सदस्यों द्वारा श्रमदान कर हेसाबेड़ा सरना स्थल स्थित क्षतिग्रस्त सड़क-पुलिया को मंगलवार को दुरुस्त किया गया।

क्षेत्र के नेताओं की पहल पर  सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के अधिकारियों ने जर्जर हो गए सड़क पुलिया का निरीक्षण कर जल्द से जल्द मरम्मती कराने का आश्वासन दिया था । अधिकारियों द्वारा आश्वासन मिलने के एक माह बाद भी जर्जर सड़क पुलिया की मरम्मत नहीं होने पर सिदो कान्हु आदिवासी हुल समिति के सदस्यों द्वारा पहल करते हुए जर्जर सड़क पुलिया में पत्थर एवं मिट्टी डालकर तत्काल मरम्मत कर दिया गयाहै। जिससे कि वहां से गुजरने वाले राहगीरों को कोई परेशानी ना हो।

जर्जर सड़क पुलिया श्रमदान कर मरम्मत करने वाले में मुख्य रूप से सोमरा किस्कु, राम बेसरा, राजेश बेसरा, सोमरा पवरिया, प्रभु किस्कु, आनंद टुडू, संजीव सोरेन,  विक्की पवरिया, राजन महतो, अविनाश किस्कु, मोहन हेम्ब्रोम, महावीर हेम्ब्रोम, छोटु सोरेन, महादेव टुडू, सुरेन्द्र हेम्ब्रोम, ओमप्रकाश मुर्मू, सुशांत हेम्ब्रोम, अमरेन्द्र हांसदा, दिपक हेम्ब्रोम, राजु किस्कु, रोहित मरांडी, प्रशांत हेम्ब्रोम, जितु मुर्मु, सनोज हेम्ब्रोम, मनोज हेम्ब्रोम, सिकेंद्र हेम्ब्रोम, राजन बहादुर, सुरज बेसरा, देवा हेम्ब्रोम सहित कई लोग शामिल थे।