होली मिलन समारोह में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
रामगढ़। झारखंड बंगाली समिति रामगढ़ जिला इकाई ने शहर के टायर मोड़ में स्थित विकास अधिकारी रिसॉर्ट में होली मिलन समारोह का भव्य व आकर्षक आयोजन किया। कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डीसी पोद्दार ने आए लोगों का स्वागत किया।उन्होंने कहा कि झारखंड बंगाली समिति रामगढ़ सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाएगी। साथ ही सभी के सहयोग से बांग्ला भाषा के विकास के लिए काम किया जाएगा।
झारखंड बंगाली समिति के जिला सचिव सुबोध चौधरी ने इस मौके पर कहा कि होली मिलन समारोह में समिति के सदस्यों का उत्साह देखते हुए अपार हर्ष हो रहा है। उम्मीद करता हूं कि आने वाले कार्यक्रमों में भी हम लोग इसी प्रकार मिलजुल कर त्यौहार मनाए। उन्होंने कहा कि झारखंड बंगाली समिति में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को बनाकर समिति को मजबूत बनाना है। होली मिलन समारोह में समाज के बच्चों ने बढ़ चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। इस मौके पर डी सेनगुप्ता ने गाना गाकर शाम को और रंगीन बना दिया। इस मौके पर पूलक घोष ने मनमोहक नृत्य पेश किया। इस मौके पर आलोक घोष,महेश चौधरी, विकास अधिकारी, अपर्णा गुहा,शुभशीष दास गुप्ता, शांतनु सरकार,डॉक्टर उमा सेनगुप्ता, सीमा चौधरी, महिमा चौधरी,सपना सिन्हा सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।