- कोरोना संक्रमण को देखते हुए सादगी से मनाई जाएगी पूजा
रामगढ़। आज स्थानीय थाना चौक स्थित दुर्गा मंडप परिसर में रिक्रिएशन क्लब दुर्गा पूजा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यछता रणविजय सिंह ने करते हुए उपस्थित सदस्यों के साथ पूजा के बावत मुख्य पहलुओं की चर्चा की। बैठक का संचालन करते हुए पूजा समिति के सचिव अरुण कुमार सिंहा ने कहा कि कोरोना काल में सरकारी आदेशो के तहत ही पूजा साधारण ढंग के साथ सम्पन्न होगी। जिसमें सभी धर्मानुरागियों का आर्थिक,शारीरिक एवं मानसिक सहयोग अपेक्षित है।बैठक में अन्य पदाधिकारियों में अशोक कुमार सिंह,मुन्ना श्रीवास्तव, बिनय कुमार सिंह,जोगेंद्र सिंह,रामराज सिंह,लक्ष्मी नारायण प्रसाद,रामजनम सिंह,संजय वर्मा,जितेन्द्र सिंह,उदय प्रसाद,राजेश मिश्रा एवम दीपक कुमार शामिल थे।