हजारीबाग की रामनवमी है अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, दी जाए जुलूस निकालने की अनुमति : अंबा प्रसाद

विधायक अंबा प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री से हजारीबाग रामनवमी जुलूस की अनुमति प्रदान करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

हजारीबाग: बड़कागांव के विधायक अंबा प्रसाद ने सूबे के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा एवं हजारीबाग में रामनवमी की मंगला, नवमी, दशमी और एकादशी जुलूस की अनुमति प्रदान करने हेतु मांग की| विधायक अंबा प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हजारीबाग की रामनवमी काफी ऐतिहासिक एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है तथा हजारीबाग की रामनवमी की विश्व भर में एक अलग ही पहचान है| हजारीबाग वासी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के आदर्शों का पालन करते हुए विगत 100 वर्षों से भी अधिक समय से रामनवमी का महा पर्व धूमधाम से एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते आ रहे हैं हजारीबाग का रामनवमी का पर्व स्थानीय लोगों के लिए श्रद्धा और भक्ति आम जनमानस के रग-रग में बसा हुआ है तथा इस पर्व को देखने के लिए देश के अन्य राज्यों समेत विदेशों से भी पर्यटकों का आगमन होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को बताया कि होली के तुरंत बाद परंपरागत रूप से प्रत्येक मंगलवार को भव्य तरीके से पूजा पाठ एवं जुलूस का आयोजन होता है तथा रामनवमी के भव्य आयोजन से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का साधन भी मुहैया होती है इसीलिए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भक्तों की भावना का ख्याल रखते हुए जुलूस पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने एवं जुलूस की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।