रामगढ़। जिला पेंशनर कल्याण कल्याण समाज द्वारा आज 14 मार्च को अपराह्न 2 बजे डॉ. डी सी राम के आवासीय परिसर, बंगाली टोला में वरीय नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह नें मुख्य अतिथि सह उद्घाटन कर्ता रामगढ़ के सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ. डॉ राजीव पटेल तथा डॉ. आलोक रतन चौधरी को अगवानी कर शिविर स्थल तक लाए। मुख्य अतिथि डॉ प्रभात कुमार ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किए।इसके पश्चात मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को आसान ग्रहण कराया गया।मुख्य अतिथि डॉ. प्रभात कुमार को आशुतोष कु. सिंह नें तथा विशिष्ट अथितियों को सचिव छोटू लाल मोदी तथा वृन्दावन सिंह नें बुके और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किए।
जिला अध्यक्ष आशुतोष कु. सिंह नें अपने स्वागत भाषण में स्वास्थ्य जाँच शिविर में अपना बहुमूल्य समय दे कर योगदान देनें के लिए मुख्य अतिथि डॉ. प्रभात कुमार, अभिभावक डॉ. डी. सी. राम, डॉ राजीव पटेल तथा डॉ आलोक रतन चौधरी को शतश :धन्यवाद देते हुए आभार प्रगट किए तथा पेंशनरों को भी आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने की मांग की। अतिथि नें अपने भाषण में रामगढ़ जिला पेंशनर समाज द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन करने के लिएप्रशंसा की तथा सदरअस्पताल में पेंशनरों तथा वरीय नागरिकों को विशेष सुबिधा देनें तथा इलाज में प्राथमिकता देने की बात कहीं।उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल का विस्तार कर 100 बेड का किया जा रहा है। वरीय नागरिकों को बेड में भी प्राथमिकता दी जायगी। उन्होंने कहा कि अपनी स्वास्थ्य रक्षा के साथ समाज के स्वास्थ्य रक्षा करने का भी हमारा दायित्व है. आचार्य आदित्य नारायण त्रिपाठी द्वारा कर्म योग एवं अध्यात्म पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा पेंशनर समाज के वरीयतम सदस्य दुःख हरण पोद्दार, छुन्नू साहू, तपेश्वर सिंह तथा बलदेव साहू को सम्मानित किया गया।स्वास्थ्य जांच शिविर में 70 से भी अधिक वरीय नागरिकों सह पेंशनरों की मधुमेह, रक्तचाप, आँख, इ. सी जी, खून की जाँच, दमा की जाँच कान,हड्डी रोग दाँत रोग आदि की जाँच माननीय डाक्टरों द्वारा की गई। वरीय नागरिकों को स्वास्थ्य रक्षा के लिए टिप्स भी दी गई। मुफ्त दवा का भी वितरण भी किया गया। जाँच कार्य में संतोष, गौतम, बासु महतो आदि नें सहयोग किए. शिविर में जिला के सभी प्रखंडो के पदाधिकारी तथा भारी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे. शिविर में मुख्य रूप से बृन्दावन सिंह, दिलीप साहा, माननारायण सिंह, भुनेश्वर मोदी, दशरथ साव जगदीश केवट अशोक गुप्ता, कुंज लाल करमाली, रामनन्दन सिंह, शिवशरण बाबू, आर. एन सिंह, ऐन ऐन अहमद, मुख़्तार बाबू, रामस्वरूप खन्ना, महतो, पन्ना लाल राम, दुःखहरण पोद्दार, नरेश साहू, राजेंद्र ठाकुर निगम, भुनेश्वर ठाकुर, कुमेश्वर महतो, भुनेश्वर बसंत साहू, भगतु नया, बालगोविन्द बाबू, शिवशरण बाबू, मटूकधारी, बैजनाथ बाबू, तपेश्वर सिंह, रामचंद्र बाबू,गोविन्द करमाली आदि बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन दिलीप साहा नें किया।