5 साल से 12 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है
अगर बच्चों को कुछ हुआ तो उसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार और स्कूल प्रबंधन की होगी
रांची। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव संजय पोद्दार ने कहा सरकार ने स्कूल तो खोल दिए हैं। सरकार को बच्चों के स्वास्थ्य की भी जिम्मेदारी लेनी होगी 6 साल से 12 साल के बच्चों का अभी भी टीकाकरण नहीं हुआ है। राज्य सरकार ने क्लास 1 से 12 वी तक के बच्चों के स्कूल खोल दिए हैं। 12 साल से ऊपर के बच्चों को तो कोई दिक्कत नहीं है। क्योंकि इनका वैक्सीनेशन हो गया है। छोटे बच्चे जो स्कूल भी जाना शुरू कर दिए हैं।अभी 3 से 4 दिनों में अचानक कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने लगे हैं। विगत तीन-चार दिनों में रांची में एक्टिव केस 3 से 4 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं। कोरोना संक्रमण अचानक बढ़ने से सबसे अधिक खतरा छोटे बच्चों को है। क्योंकि अगर उस स्कूल के शिक्षक व कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए तो बच्चे उनके संपर्क में आएंगे ही।
इसलिए सरकार को इस पर सचेत रहना होगा।सभी स्कूल चाहे वह सरकारी हो या फिर प्राइवेट स्कूल हो एक सख्त गाइडलाइन जारी करें।ताकि छोटे बच्चे इससे प्रभावित ना हो सके सरकार को ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।