केरेडारी: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने केरेडारी प्रखंड में स्थित घाघरा डैम के मरम्मती का मामला विधानसभा में उठाया| उन्होंने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी प्रखंड में अवस्थित घागरा डैम से लगभग 20000 किसान सिंचाई कार्य हेतु लाभान्वित होते हैं परंतु डैम के उचित रखरखाव के अभाव के कारण पानी का रिसाव सालों भर होते रहता है जिससे डैम में पानी का ठहराव सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। इसलिए सरकार यथाशीघ्र घागरा डैम से होने वाले पानी रिसाव को रोकने हेतु डीपीआर तैयार कर मरम्मती का कार्य करवाएं।