Breaking News

तेली समाज का रांची में होली मिलन समारोह का आयोजन

भामाशाह फाउंडेशन और अखिल भारतीय तेली समाज ने संयुक्त रुप से किया आयोजन

तेली एकता से ही समाज का हित, जन मुद्दों पर एक मंच पर आकर करें संघर्ष तभी मिलेगा अधिकार: राजेंद्र प्रसाद

रांची। होली त्यौहार की सार्थकता और आनंद तभी होती है।जब हम सिर्फ अपने जीवन में नहीं बल्कि दुसरों के साथ खुशियां बांट कर, उनके दुखों को साझा कर उनके जीवन में रंग भरने की कोशिश करते हैं। यह उदगार मुख्य अतिथि मूलवासी सदान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राजेंद्र प्रसाद के हैं। रविवार को वे एच बी रोड स्थित ग्रैंड ऑकेजन बैंक्विट हॉल में अखिल भारतीय तैलिक समाज के युवा प्रकोष्ठ एवं भामाशाह फाउंडेशन झारखंड प्रदेश की ओर से राज्य स्तरीय होली मिलन सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह के आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू को विशेष धन्यवाद दिया। कहा कि उनकी इस प्रयास से पूरे राज्य से तेली समाज के लोग सपरिवार होली मिलन सह सम्मान समारोह में एकजुट हुए हैं ।श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य और देश में जनसंख्या की दृष्टि से तेली समाज एक बहुत बड़ी ताकत है । तेली समाज अपने वोट के बल पर सरकार बनावा भी सकती है और सरकार को गिरा भी सकती है। इतनी शक्ति होने के बाद भी तेली समाज संगठित नहीं हैं। यही कारण ही आज राजनीतिक दलों के द्वारा तेली समाज की अवहेलना और उपेक्षा की जाती है ।श्री प्रसाद ने कहा समाज के एकता से ही समाज का हित संभव है ।उन्होंने कहा कि जनमुद्दों को लेकर समाज के लोग एक मंच पर आकर संघर्ष और आंदोलन करें तभी मिल सकेगा राजनीतिक एवं अन्य अधिकार। श्री प्रसाद ने कहा कि राज्यऔर देश में तेली समाज की बहुत बड़ी आबादी होने के बावजूद इस समाज को आबादी के अनुसार राजनीति भागीदारी नहीं मिलती है ।श्री प्रसाद ने समाज को शिक्षित करने का भी अपील की। कार्यक्रम के संयोजक एवं भामाशाह फाउंडेशन के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने तेली समाज का इतिहास को बहुत पुराना बताया। उन्होंने कहा या राज्य स्तरीय होली मिलन सह सम्मान समारोह आने वाले दिनों में एक अमिट छाप छोड़ेगा। कार्यक्रम में कोलकाता से आए कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया गणेश वंदना के साथ किया गया। कलाकारों ने घूमरे घूमरे– होलिया में होलिया में उड़े रे गुलाल– रंग बरसे भीगे चुनरवाली—प्रस्तुति दी और लोगों को खुब झुमाया।

कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद, सुबोध प्रसाद विजय साहू, अमित साहू, डॉ सुदेश साहू, डॉ, राम प्रसाद ,विजय गोराई, के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर क्या गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद,विजय साहू, सुबोध प्रसाद रामप्रसाद बैजनाथ नायक प्रो उषा साहू, लक्ष्मण साहू बैजनाथ गोराई, भरत काशी विनोद गुप्ता, राजकुमार साहू विवेक कुमार आदि को अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत और सम्मानित किया गया । मौके पर बेस्ट कपल के रूप में सुबोध प्रसाद और श्रीमती कंचन प्रसाद को बुके एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। समारोह का अध्यक्षता सुबोध प्रसाद ने किया। संचालन अमित साहू ने किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुदेश कुमार साहू के द्वारा किया गया ।समारोह में कंचन प्रसाद,सरोज अश्विनी अभिषेक, भारती, पुष्पा देवी, रेणु देवी, साहू,शानु कुमारी, पूनम साहू ,अमिशा सुधीर कुमार विवेक कुमार प्रकाश गुप्ता विपिन कुमार नंद किशोर साहू अर्जुन साहू विकास कुमार संजय कुमार चंदन कुमार दिनेश साहू विजय साहू आलोक गुप्ता बालेश्वर विष्णु साहू संतोष कुमार राजकिशोर प्रसाद मुकेश कुमार राकेश कुमार गुलाबचंद प्रसाद रवि कुमार शेखर गुप्ता, विवेक कुमार विशाल कुमार राजेश साहू के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। रांची ,दुमका,पाकुड़ ,जामताड़ा, खूंटी ,सिमडेगा ,लोहरदगा ,गुमला, गढ़वा, हजारीबाग रामगढ़, टाटा, आदि जिलों से भी राज्यभर से लोग परिवारों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे।