फगुआ गीत पर झूमे लोग
बड़कागांव संवाददाता
आर्यकर्ण निधि लिमिटेड के तत्वधान में धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । समारोह सीएमडी रंजीत कुमार की अध्यक्षता एवं संयोजक सरोज सोनी के संचालन में किया गया।होली मिलन समारोह में बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव के महिला पुरुष विशिष्ट लोगों ने भाग लिया । इस दौरान एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। सीएमडी रंजीत कुमार मेहता व अन्य सहयोगियों ने झाल मंजीरा ढोलक हारमोनियम के साथ जमकर फगुआ गीत गाए।
मौके पर एमडी रंजीत कुमार मेहता ने कहा कि आर्य कर्ण निधि के सभी सेक्टर में कार्यरत लोग तिलक होली खेलेंगे ताकि जल संरक्षण किया जा सके। होली में एक दूसरे का सहयोग करें और शांति पूर्वक होली मनाएं।
मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से सीएमडी रंजीत कुमार मेहता, आरके इन्फोटेक के डायरेक्टर रूपा कुमारी, आर्यकर्ण फाउंडेशन के अध्यक्ष सरोज सोनी सचिव विनोद सिन्हा, कोषाध्यक्ष चोहन साब , प्रदीप कुमार मेहता, लक्ष्मण महतो, धर्म नाथ महतो ,पवन कुमार चिंतामणि साब, बाल कृष्ण कुमार विकास कुमार रवि, नेहा कुमारी, सोनीया कुमारी, बैजनाथ महतो, पुष्पांजलि कुमारी , सुनीता कुमारी, मून , दिलीप राणा, कीर्तन कुमार, रितेश गंझु, महेंद्र पांडे ,धनेश्वर गंझु, रणधीर पटेल, सुनील गंजू, तुलसी राणा, आशीष भोक्ता, महेंद्र पासवान भुनेश्वर साहू, राजेश कुमार, कोमल भोक्ता, बालेश्वर गंझु, शोभा देवी ,रोहित कुशवाहा , विपिन कुमार, करण प्रसाद, अशोक महतो, सिकंदर कुमार, यमुना देवी ,गुड़िया कुमारी, विष्णु साहू, सुरेश महतो ,जय लाल महतो, नागेश्वर साव ,महेंद्र चौरसिया, प्रकाश कुमार, संदीप कुमार के अलावा कई लोग उपस्थित थे।