सांसद संजय सेठ ने रांची लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कई योजनाओं का उद्घाटन किया

रांची। सांसद संजय सेठ ने रांची लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अपने सांसद मद से कई योजनाओं का शिलान्यास किया नामकुम के लोआडी बस्ती में प्रमोद साहू के घर से केदारनाथ महतो के घर तक पीसीसी पथ तथा ज्ञान रंजन के घर से नारायण राणा के घर तक पीसीसी कुल 2 रोड का उद्घाटन किया गया। वहीं चुटिया स्थित मोक्ष द्वार के पास डीप बोरिंग एवं जल विरार का शिलान्यास किया गया स्वर्ण रेखा श्मशान घाट में सांसद मद से मोक्ष द्वार शव अंत्येष्टि हेतु एक शेड एवं तीन दाह स्थल का निर्माण किया गया है।

सांसद सेठ ने कहा रांची लोकसभा के अंतर्गत सभी श्मशान घाटों का सौंदर्य करण करना पहली प्राथमिकता है श्मशान घाट मंदिर से कम नहीं है हर व्यक्ति की अंतिम यात्रा यही होती है इसलिए इसे स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हम सबों की जिम्मेवारी है प्राथमिकता के अधार पर सभी घाटों का बारी-बारी से सुंदरीकरण किया जाएगा इस अवसर पर रांची के लोकप्रिय विधायक श्री सी पी सिंह, पदम श्री मुकुंद नायक, आरती कुजूर, विजय साहू, मदन केसरी, मदन सिंह ,सुरेश साहू, मनपूर्ण नायक, छात्रधारी महतो, जनार्दन साह, राधेश्याम केसरी, गौतम देव ,धर्मेंद्र सिंह, जुगनू साहू, कबीन्दर सिंह, रवि सिंह मनोज महतो शामिल थे।