पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर सरकारी कर्मियों ने निकाली रैली

मेदिनीनगर: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिले के सरकारी कर्मियों ने रैली निकाली। रैली जिला समाहरणालय से होकर छह मुहान,अस्पताल रोड होते हुए साहित्यसमाज से होकर पुनःजिला समाहरणालय में समाप्त किया गया। जिला संयोजक मनोज मेहता ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के सरकारी कर्मचारियों के साथ छल करने का काम कर रही है। पुरानी पेंशन योजना का लाभ जो शिक्षकों को पुलिस कर्मियों को एवं अनुसेवक कर्मियों को मिलता था। उसमें सरकार एनपीएस के माध्यम से कटौती करने का काम कर रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम सभी हर हाल में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करके ही चैन से बैठेंगे। एनपीएस शेयर बाजार आधारित असुरक्षित योजना है। जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि ओपीएस एक सुरक्षित पेंशन योजना है। जिसे सरकार बरकरार रखें वरना आने वाले समय में सरकार को इसका करारा जवाब दिया जाएगा।शिक्षक नेता अरविंद सिंह ने कहा कि एनपीएस में सेवा के दौरान यदि किसी कर्मी की मृत्यु हो जाती है। तो फैमिली पेंशन के बदले कर्मचारी का अंशदान सरकार जप्त कर लेती है।जो अन्यायपूर्ण है इतना ही नहीं एनपीएस में छह माह बाद मिलने वाला महंगाई भत्ता लागू नहीं किया जाता है ।इसमें रिटायर के बाद समय निश्चित पेंशन की गारंटी नहीं है ।जबकि ओपीएस में सारी सुविधाएं पूर्व से सरकार देते आई है।उन्होंने हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह सरकार कर्मचारी विरोधी नीति लाकर कर्मचारियों को मुश्किल में डालने का काम कर रही है।रैली में संजय गुप्ता ,विनय कुमार ,दीपक कुमार, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष लालजी पासवान,प्रमंडलीय संयोजक रंजीत सिंह, निधि मिश्रा ,चंचल ठाकुर ,नागेंद्र प्रसाद यादव ,उपेंद्र पाल ,सतीश दुबे समेत काफी संख्या में कर्मी मौजूद थे।